'प्रेस विज्ञप्ति' News / Events

'प्रेस विज्ञप्ति'

 

CONSULATE GENERAL OF INDIA

SHANGHAI
प्रेस विज्ञप्ति

भारत का प्रधान कोंसलावास, शंघाई ने १० जनुअरी २०२५ को विश्व हिंदी दिवस मनाया। कार्यवाह कौंसल जनरल श्री रजत उभयकर जी ने अपने सम्बोधन में इस बात पर जोर दिया के हिंदी कई देशों में मातृभाषा के तौर पर बोली जाती है। उन्होंने ने इस बात का भी उल्लेख किया की डुओलिंगो ऍप पर ८० लाख विदेशी लोग हिंदी सिख रहे है। समारोह में हिंदी विदुषी श्रीमती हिना चतुर्वेदी जी ने "हिंदी साहित्य के राम" इस विषय पर प्रस्तुति की और सभी प्रतिभागियों को अपने विचारों से मंत्रमुग्ध कर दिया। शंघाई स्थित प्रवासी भारतीय श्रीमान सुधीर मिट्टू जी ने महान कवी गोपालदास सक्सेना अर्थात नीरज जी ने लिखा अपना पसंदीदा गीत सुनाया और डॉ. अनीता शर्मा जी ने संत कबीर के लेखन शैली और विशेष रूप से उलटबांसी की खुभियाँ सुनाई ।

इस समारोह में कार्यालयीन कर्मचारियों ने और शंघाई स्थित प्रवासी भारतीय समुदाय के सदस्यों ने भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और अपनी पसंदीदा कवितायेँ और रचनायें प्रस्तुत की । कौंसलावास के सदस्य श्री. मनीष दीक्षित ने इस समारोह की मेजबानी की और कौंसल (PIC) श्री. आदित्य प्रभुदेसाई जी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया ।

शंघाई
२२ जनुअरी २०२५