भारत के महावाणिज्य दूतावास, शंघाई ने विश्व हिंदी दिवस का आयोजन किया 
(१० जनवरी, २०१८) News / Events

भारत के महावाणिज्य दूतावास, शंघाई ने विश्व हिंदी दिवस का आयोजन किया (१० जनवरी, २०१८)

 

भारत के महावाणिज्य दूतावास, शंघाई ने विश्व हिंदी दिवस का आयोजन किया

(१० जनवरी, २०१८) 

भारतीय महावाणिज्य दूतावास, शंघाई ने विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के कई गणमान्य लोगों ने, भारतीय विद्यार्थियों ने एवं सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण चीनी नागरिकों ने प्रतिभाग किया।

आयोजन के अंतर्गत भाषण, गायन एवं कविता पाठ सम्मिलित थे, भारतीय नागरिकों की प्रतिभागिता उत्साहजनक थी। भारतीय शिक्षार्थियों ने समंभाषण, नाटक, गायन, एवं कविता पाठ किये, तथापि वयस्कों ने स्वरचित कविताओं का पाठन किया। प्रशंसनीय है कि इस आयोजन में वरिष्ठ नागरिकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का सबसे रोचक भाग रहा एक चीनी महिला की  प्रतिभागिता, जिसने हिंदी में एक सुरुचिपूर्ण गायन प्रस्तुत किया.

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिए गए संदेश को पढ़ा गया। महावाणिज्य दूतावास ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए आह्वान किया कि प्रत्येक व्यक्ति यह सुनिश्चित करे कि दैनिक जीवन में हिंदी भाषा का अधिकाधिक प्रयोग हो विशेषतः उन परिस्थितियों में जहां भारतीय बच्चे विदेशों में पल एवं बढ़ रहें हैं, जहां हिंदी सामान्य जीवन का हिस्सा नहीं है ।

आयोजन के दौरान हिंदी के प्रति लोगों का लगाव व रुझान प्रसंसनीय रहा 

शंघाई

१० जनवरी, २०१८

Enclosure : Select pics of the event